×

Chandauli News: चन्दौली में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

चन्दौली। सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत तब हो गई। जब वह किसी सगे-संबंधियों यहां से होकर वापस घर आ रहा था। ज्योंहि व्यक्ति भदलपुरा गांव के समीप पहुंचा था की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया, यहां पर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।


मृतक प्रहलाद बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव का निवासी था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना लगते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

Share this story