×

Chandauli News: एसडीएम के नेतृत्व में शराब दुकानों की हुई जांच, संयुक्त टीम की छापेमारी से शराब दुकानदारों में मची खलबली

Chandauli News: एसडीएम के नेतृत्व में शराब दुकानों की हुई जांच, संयुक्त टीम की छापेमारी से शराब दुकानदारों में मची खलबली
शराब की दुकान की जांच कर बाहर निकलते एसडीएम,सीओ व आबकारी निरीक्षक

सकलडीहा। तहसील क्षेत्र में अवैध शराबों की रोकथाम सहित अन्य गतिविधियों को लेकर शनिवार को एसडीएम मनोज कुमार पाठक, सीओ राजेश राय व आबकारी निरीक्षक दीपक झा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने देशी,विदेशी व बियर की दुकानों की गहन जांच पड़ताल की,अधिकारियों ने दुकानदारों को चेताया कि किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालांकि जांच में किसी दुकान पर गड़बड़ी नहीं मिली।


सयुक्त टीम ने चहनियां,बलुआ व मारूफपुर की दर्जनो शराब दुकानों का निरीक्षण किया।जिसमें स्टॉक रजिस्टर, बार कोड, मिलावट,ओवर रेटिग,रेटबोर्ड व अवैध शराब की बारीकी से जांच किया।दुकानदारों से विस्तृत जानकारी ली।

एसडीएम मनोज कुमार पाठक व सीओ राजेश राय ने सयुक्त रूप से कहा कि शासन अवैध शराब को लेकर गंभीर है।ऐसे में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे के निर्देश पर शराब दुकानों की जांच पड़ताल की जा रही है।

कहा कि दुकानों पर गड़बड़ी कर अवैध शराब की बिक्री किसी भी हाल में नही होनी चाहिए।यदि कोई ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।एसडीएम ने दुकानों पर साफ-सफाई रखने का विशेष निर्देश दिया।

आबकारी इंस्पेक्टर दीपक झा ने लोगों को अवैध शराब से होने वाले नुकसान को बताते हुए जागरूक किया।

उन्होंने कहा की अगर कही इस तरह की सूचना मिलती है।तो तत्काल आबकारी और पुलिस विभाग को सूचना दे। ऐसे लोगो पर नियमानुसार कार्यवाही होगी।कहा जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा।इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार पाठक,सीओ राजेश राय,आबकारी इंस्पेक्टर दीपक झा मौजूद रहे।

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

Share this story

×