Chandauli News: चन्दौली में नाग पंचमी के अवसर पर खेला गया कबड्डी मैच, फुटिया की टीम 21-16 से विजई
Aug 21, 2023, 20:06 IST1692628571833

चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के फुटिया में नाग पंचमी के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि उक्त कबड्डी मैच मौर्यवंशी योद्धा क्लब फुटिया तथा संघर्ष स्पोर्टिंग क्लब छित्तो के बीच खेला गया। जिसमें फुटिया मौर्यवंशी योद्धा की टीम विजई रही। जिसमें फुटिया की तरफ से मुकेश तथा मयंक ने अच्छा प्रदर्शन किया।
वहीं छित्तो की तरफ से दिलीप तथा गुरु प्रधान ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फुटिया ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव, संतोष मौर्य,विनोद यादव,धर्मेंद्र यादव, राजा विश्वकर्मा, उमा कनौजिया आदि मौजूद रहे।