×

Chandauli News: अलीनगर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही, देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित शऱाब के साथ सेल्समैन गिरफ्तार

Chandauli News: अलीनगर पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही, देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित शऱाब के साथ सेल्समैन गिरफ्तार

वाराणसी। डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुए अवैध शऱाब निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन व अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 मुगलसराय जय प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 03.05.2024 को रात्रि 20.30 बजे गंगेहरा स्थित देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित किये हुए कुल 164 शीशी देशी शऱाब बरामद किया गया तथा सन्देह के आधार पर आबकारी टीम द्वारा 65 पेटी वैंध देशी शराब को जब्त किया गया है मौके से सेल्समैन रमेश पुत्र लल्लन निवासी जमुई पंडित जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी बरामदगी  के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 80/24 धारा  419,420 भादवि व 60(1) /64 (क) आबकारी एक्ट व 419/420/467/468 भा.दं.वि. का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

1. रमेश पुत्र लल्लन निवासी जमुई पंडित जनपद महाराजगंज उम्र करीब 28 वर्ष

गिरफ्तारी बरामदगी का दिनांक समय व स्थान –

दिनांक – 03.05.2024

समय – 20.30 बजे

स्थान – गंगेहरा स्थित देशी शराब की दुकान थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण- 

मु.अ.सं. 80/24 धारा  419,420 भादवि व 60(1) /64 (क) आबकारी एक्ट व 419/420/467/468 भा.दं.वि. थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

बरामदगी का विवरण – 

1.    विंडीज लाइम ब्रान्ड के 137 शीशी अपमिश्रित देशी शराब 

2.    ब्लू लाइम ब्रान्ड के 27 शीशी अपमिश्रित देशी शराब 

3.    65 पेटी वैंध देशी शऱाब

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

शेषधर पाण्डेय मय हमराह पुलिस टीम

जयप्रकाश पाण्डेय आबकारी निरीक्षक मय आबकारी विभाग टीम

Share this story