×

Chandauli News: चन्दौली में मतदान के दिन सूचना एप के माध्यम से दी जाएगी वोटिंग प्रतिशत की जानकारी

Chandauli News: चन्दौली में मतदान के दिन सूचना एप के माध्यम से दी जाएगी वोटिंग प्रतिशत की जानकारी

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में बाबा किनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत MPS (मतदान प्रतिशत संकलन) ऐप की ट्रेनिंग कराई गई।ट्रेनिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित लोगों को ऐप के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि। जनपद में चुनाव की तैयारिया तेजी से चल रही है। आने वाले दिनों में जनपद में नामांकन का कार्य शुरू होने वाला है। निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार निर्देश प्राप्त हो रहे है, उन्ही निर्देशों को पालन करने के लिए जनपद के सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। बताया कि इस ट्रेनिंग का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दू एपीएस ऐप की जानकारी को लेकर है।

Chandauli News: चन्दौली में मतदान के दिन सूचना एप के माध्यम से दी जाएगी वोटिंग प्रतिशत की जानकारी

बताया कि जितने भी मतदान कार्मिक सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट ड्यूटी में लगे होंगे वे हर दो घण्टे के अन्तराल में इस ऐप के माध्यम से उनके बूथों पर कितना वोटिंग प्रतिशत आया है उनको रिपोर्ट करेंगे। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि मीडिया तथा जनपदवासियों को भी आंकड़ा़े की जिज्ञासा होती है कि हमारे जनपद के लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत कितना चल रहा है, इसी कारण निर्वाचन आयोग द्वारा एमपीएस ऐप विकसित किया गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी उम्मीद जताई है कि एमपीएस ऐप के माध्यम से सूचना का आदान-प्रदान सरल हो जायेगा और एक सटिक सूचना हर दो घण्टे के अन्तराल में सभी जनपदवासियों को मिल पायेंगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस०एन० श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि०रा)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डा० के०एस पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chandauli News: चन्दौली में मतदान के दिन सूचना एप के माध्यम से दी जाएगी वोटिंग प्रतिशत की जानकारी

तत पश्चात लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिनांक 03 मई तथा 04मई 2024 को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है। प्रत्येक दिवस में दो पाली (प्रथम पाली 10:00 से 01:00 बजे तक, द्वितीय पाली 02:00से 05:00 तक ) में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने वाहन पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

Share this story