×

Chandauli News: चन्दौली में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थानों पर लगातार की जा रही शान्ति समिति की बैठक

Chandauli News: चन्दौली में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत थानों पर लगातार की जा रही शान्ति समिति की बैठक

चन्दौली। आगामी त्यौहारों शब-ए-बारात एवं होली के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार सम्बंधित अधिकारीगण के नेतृत्व में लगातार जनपद के थानों पर की जा रही शांति समिति की बैठकें।

बैठकों में उपस्थित धर्मगुरुओं, आयोजकों, गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर सभी से मिलजुलकर आगामी पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील की जा रही। साथ ही सभी से अनुरोध किया जा रहा कि शब-ए-बारात जहां इबादत, तिलावत व सखावत का त्योहार है तो वहीं होली रंगों व खुशियों का, इसे इसी तरीके से मनाया जाए एवं इस अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

इस हेतु अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगों को सचेत/जागरूक किया जा रहा। किसी भी प्रकार की सूचना एवं जानकारी को स्थानीय पुलिस अथवा 112 पर तत्काल अवगत कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद के समस्त अधिकारियों को सम्बंधित के साथ सामंजस्य स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी पर्वों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं शासन के निर्देशों का अरक्षशः पालन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।

Share this story

×