Chandauli News: चंदौली में बाइक सवार जीजा-साला अनियंत्रित होकर नहर में गिरे, साले की मौत, जीजा की हालत गंभीर

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से है, जहां वाजिदपुर समीप बाइक सवार साला जीजा अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए जिसमें साले की मौत हो गई है।
वहीं जीजा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता दें कि इलिया थाना के बरियारपुर निवासी दीपक 35 वर्ष अपने जीजा चकिया के छित्तमपुर निवासी ओमप्रकाश 29 वर्ष के साथ किसी सगे संबंधी के कार्यक्रम से वापस होकर घर जा रहे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे दीपक मद्धेशिया की मौत मौके पर ही हो गई वहीं ओमप्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जिसमें ओमप्रकाश का जिला अस्पताल में इलाज जारी है तथा दीपक मद्धेशिया के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया गया है।
सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।