Chandauli News: चन्दौली में शराब पीने के विवाद में मनबढ़ों ने दुकानदार को नाले में लताड़कर पीटा, वीडियो वायरल
चंदौली। जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी में शराब पीने के विवाद में मनबढ़ो ने दुकानदार को नाले में पीट दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे की बरहनी निवासी प्रदीप गुप्ता की बरहनी स्थित चाय समोसे की दुकान है। वहा शराब पीने के विवाद में मनबढ़ो ने प्रदीप गुप्ता को पीट दिया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
बरहनी में शराब पीने के विवाद में मनबढ़ों ने दुकानदार को नाले में लताड़कर पीटा, वीडियो वायरल#ChandauliNews@chandaulipolice pic.twitter.com/2H59Uikyh3
— Live Bharat News (@livebharatnews) August 30, 2024
घायल प्रदीप गुप्ता के भाई संदीप गुप्ता ने बताया कि मेरे भाई दुकान पर बैठे थे की मनबढ़ शराब पीने लगे मना करने पर मेरे भाई को नाले में लताड़कर पीटने लगे। बताया की हमने इसकी लिखित तहरीर कंदवा थाना में दे दी है।
इस बाबत थाना प्रभारी कंदवा ने बताया की मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।