×

Chandauli News: चन्दौली में शराब पीने के विवाद में मनबढ़ों ने दुकानदार को नाले में लताड़कर पीटा, वीडियो वायरल

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

चंदौली। जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी में शराब पीने के विवाद में मनबढ़ो ने दुकानदार को नाले में पीट दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे की बरहनी निवासी प्रदीप गुप्ता की बरहनी स्थित चाय समोसे की दुकान है। वहा शराब पीने के विवाद में मनबढ़ो ने प्रदीप गुप्ता को पीट दिया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।



घायल प्रदीप गुप्ता के भाई संदीप गुप्ता ने बताया कि मेरे भाई दुकान पर बैठे थे की मनबढ़ शराब पीने लगे मना करने पर मेरे भाई को नाले में लताड़कर पीटने लगे। बताया की हमने इसकी लिखित तहरीर कंदवा थाना में दे दी है।


इस बाबत थाना प्रभारी कंदवा ने बताया की मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Share this story

×