×

Chandauli News: चंदौली में 16 लाख रुपए की अवैध गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी जा रही थी खेप

चंदौली

चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवा तिराहे से मंगलवार को पुलिस चेकिंग अभियान के क्रम में दो लग्जरी कार से उड़ीसा से गांजे की 62 किलो से अधिक खेप लेकर वाराणसी जा रहे चार तस्करों को बबुरी पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस  दोनों लग्जरी वाहनों को जब्त कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है।

चंदौली


मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय ने बताया कि एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की खरीद - फरोख्त पर नकेल कसने को जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई अमल में लाते हुए बबुरी थाना प्रभारी बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय और एसओजी प्रभारी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो लग्जरी वाहन से उड़ीसा से तस्करी कर वाराणसी ले जाने के क्रम में 62.620 किलोग्राम गांजे की खेप बरामद की।

चंदौली

बरामद गांजे की खेप के साथ तस्करी में संलिप्त चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर तस्करी के गोरखधंधे के सिंडिकेट की जांच पड़ताल जारी है, गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक इतिहास की भी जांच जारी है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपए है।

Share this story