Chandauli News: चन्दौली में 40 सालों से बने अवैध अतिक्रमण को रेलवे कॉलोनियों के परिक्षेत्र से हटाया गया
Updated: May 17, 2023, 20:01 IST1684333880019

चन्दौली। आज दिनाँक 17.05.23 को समय करीब 10.00 बजे से लोको कॉलोनी में बैरक के अवस्थिति कुछ दुकाने जो विगत 40 सालों से रेलवे की भूमि पर लगी हुई थी तथा जो DFCCI के allingment में भी आ रहा था।
जिसको DFCCI के GM/Security आशीष मिश्रा, GM/Planning अतुल कुमार एवम इंजिनीरिंग के सहायक मंडल अभियंता, अधिकारियों एवम कर्मचारियों के समक्ष आरपीएफ़/आरपीएफस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से तोड़वाया गया।
उक्त कार्यक्रम शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ। इस दौरान निरीक्षक संजीव कुमार, अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, निरीक्षक आरपीएफ़एस सुभाष चंद्र अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।