×

Chandauli News: चंदौली में पति ने दिया तलाक, प्रेमी ने रखने से किया इनकार, महिला ने खाया जहर

Suicide
संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवसा गांव निवासी महिला को पति ने तलाक दे दिया फिर महिला प्रेमी के पास गई और प्रेमी ने भी साथ रखने से इनकार कर दिया। इससे आहत महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।

आपको बता दें कि रेवसा गांव निवासी विनोद गोंड की पुत्री निशा (23 वर्ष) की शादी 6 साल पहले बबुरी क्षेत्र के नरहर गावं निवासी धर्मेंद्र गोंड से हुई थी। शादी से पहले से ही विवाहिता का प्रेम प्रपंच गांव निवासी विकास गोंड के साथ चल रहा था। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था। शुक्रवार को पति-पत्नी में तलाक को लेकर लिखा-पढ़ी हो गई थी।

विवाहिता अपने प्रेमी के साथ शादी करने पर अड़ी थी, हालांकि प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। पति और प्रेमी से मिले तिरस्कार से आहत विवाहिता ने पंचफेड़वां से विषाक्त पदार्थ खरीदकर खा लिया। इसके बाद वह घर जाते वक्त बेहोश होकर गिर पड़ी। सूचना के बाद पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।

Share this story

×