Chandauli News: चन्दौली में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अवैध शराब एंव मादक पदार्थो की तस्करी की रोक थाम को लेकर लगातार चेकिंग अभियान जिले मे चलाया जा रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली थाना कोतवाली मे नविन चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह द्वारा चेकिंग के दौरान शराब तस्कर के कब्जे से 55 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 एमएल कुल 475.20 लीटर अवैध अग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रुपये) आकि गयी है। आपको बताते चले की नविन चौकी प्रभारी की सक्रियता से तस्करो मे भय बना हुआ है।
एक ट्रैक्टर वाहन संख्या BR24GD0611 बरामदगी के साथ 01 शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चन्दौली पर मु0अ0सं0 265/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। बताते चले कि उ0नि रावेन्द्र सिहं मय हमराह चौकी नवीन मण्डी चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा शराब तस्करो को पकड़ने मे सफलता मिली।