×

Chandauli News: चंदौली वासियों के लिए खुशखबरी! दिवाली पर मुफ्त मिलेगा गैस सिलेंडर

Chandauli News, Chandauli hindi news, Chandauli news in hindi, Chandauli breaking news, Chandauli today news, Chandauli police news, Chandauli ki khabar, Chandauli news today

चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने पत्र जारी करते हुये कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल वितरित किये जाने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि निःशुल्क सिलेंडर वितरण की अवधि:- इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर, 2024 से दिसम्बर, 2024 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जनपद में 01 लाख, 97 हजार 521 लाभर्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरण किया जाएगा।

निःशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण योजना हेतु पात्रता शर्ते

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को ही निःशुल्क सिलेण्डर वितरित किया जाना हैं।

पी०एम०यू०वाई० के ऐसे ए०सी०टी०सी० लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनका आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे। (ग) उक्त योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत निर्गत होने वाले डी०बी०सी० (लाभार्थी को दिए गए दूसरे सिलेण्डर कनेक्शन) पर लागू नहीं होगी।

वर्तमान में 05 किग्रा० के तथा 14.2 किग्रा के सिलेण्डर प्रचलन में हैं, जिसमें 06 किग्रा सिलेण्डरों की संख्या नगण्य है। ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों द्वारा वर्तमान में 05 किग्रा के सिलेण्डरों को 14.2 किग्रा के सिलेण्डरों में परिवर्तित करने का विकल्प उपलब्ध है। अतः इस योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा0 के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी।

Share this story

×