Chandauli News: चंदौली में नि:शुल्क बृहद स्वास्थ्य शिविर का किया जाएगा आयोजन

चंदौली। डॉक्टर प्रदीप पांडे अधीक्षक मैंढीं द्वारा बताया गया कि दिनांक-4/2/ 2023 को समय-10:00AM से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैंढीं पर बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में जिला मुख्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों की जांच करेंगे, जिसे भी किसी प्रकार की समस्या हो वह आकर नि:शुल्क अपना उपचार करा सकते हैं l
यह भी पढ़े:-
Chandauli News: दुष्कर्म के मामले में फरार करन कुमार को पुलिस ने दबोचा, जानिए क्या था मामला...
चंदौली। जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को कैली रोड के समीप दबोच लिया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी की पहचान मुस्तफापुर गांव निवासी करन कुमार के रूप में की है।
दरसअल, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी के परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर आपबीती सुनाई थी।
बताया था कि मुस्तफापुर के करन कुमार ने उनके नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था।
एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई। लेकिन आरोपी को मामले की भनक लगने के बाद वह गांव से फरार हो गया।
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा युवक कैली रोड के समीप मौजूद है, जो भागने के चक्कर में हैं।
ऐसे में सदर कोतवाली में तैनात कोतवाल राजीव सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंच आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया।
जहां मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाल राजीव सिंह, निरीक्षक अरविंद यादव, एसआई सहिपाल यादव, एसआई रामदरश यादव शामिल रहे।