Chandauli News: आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की सूचना पर की छापेमारी

सकलडीहा। क्षेत्र मे अवैध शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने अवैध व कच्ची शराब से लोगो को जागरूक किया। कहा ये गैर कानूनी के साथ ही जानलेवा भी होता है।लिहाजा ऐसी शराब से परहेज करें। और इसकी सूचना आबकारी व पुलिस विभाग को दे।
आपको बता दे कि आगामी पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैद है। इसी क्रम में डीएम के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक शरद कुमार व दीपक ओझा अवैध व मिलावटी शराब बिक्री की सूचना पर खडेहरा गांव में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान कोई भी अवैध मदिरा नही मिली। टीम के लोगों ने ग्रामीणो को अवैध शराब से होने वाले नुकसान को बताया।
कहा कभी भी अनाधिकृत व्यक्ति से शराब नही ले। ऐसा करने से जीवन खतरे में पड़ सकता है। आबकारी निरीक्षक शरद कुमार ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए जांच अभियान चलाया जा रहा है।कहा यह जांच आगे भी चलती रहेगी।