×

Chandauli news: सैयदराजा में अतिक्रमण हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित परिवार ने एडीएम से लगाई न्याय की गुहार

Chandauli news: सैयदराजा में अतिक्रमण हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित परिवार ने एडीएम से लगाई न्याय की गुहार

Chandauli news: चंदौली। जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में सड़क के किनारे अतिक्रमण हटवाने का मामला तूल पकड़ चुका हैं। इस मामले को लेकर सैयदराजा नगर के लोगों ने मंगलवार को एडीएम सुरेंद्र सिंह से मुलाकात किया। लोगों ने आराेप लगाया कि प्रशासन के अफसरों ने बगैर नोटिस दिए कई लोगों को बेघर कर दिया हैं। इसके चलते कई परिवार सड़क पर आ गए हैं। ऐसे में मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जाय। ताकि गरीब परिवारों को न्याय मिल सकें।

Chandauli news: सैयदराजा में अतिक्रमण हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित परिवार ने एडीएम से लगाई न्याय की गुहार

सैयदराजा नगर पंचायत में सोमवार को अतिक्रमण हटवाने के लिए बल्डोजर चलाया गया। इस दौरान एक दर्जन से अधिक पक्के निर्माण को बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया गया। इसके चलते कई परिवार के लोग सड़क पर आ गए हैं। इसी मामले को लेकर कई परिवारों के लोगों ने एडीएम सुरेंद्र सिंह से मुलाकात किया। आरोप लगाया कि सड़क के मुख्य मार्ग पर बने कई निर्माण को छोड़कर पीछे वाले हिस्से में निर्माण को बुलडोजर से तोड़ दिया गया हैं। इसके चलते कई परिवारों के लोगों का रोटी रोजगार बंद हो गया हैं।

Chandauli news: सैयदराजा में अतिक्रमण हटाने के मामले ने पकड़ा तूल, पीड़ित परिवार ने एडीएम से लगाई न्याय की गुहार

वहीं कई लोग दूसरे के घरों में शरण लिया हैं। सैयदराजा नगर पंचायत की निवासी आशा गौतम ने बताया कि प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई नियम संगत नहीं हैं। इस मामले में अफसरों को पहल करके गरीब परिवारों के लोगों के हितों का ध्यान रखना होगा। बताया कि एडीएम सुरेंद्र सिंह ने मामले में न्याय संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं। ऐसे में हम लोगों को त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद जग गई हैं।

Share this story