×

Chandauli News: चन्दौली की ये सड़कें होंगी सिक्स लेन व फोरलेन, जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

chandauli news, chandauli hindi news, chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi,  chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news, chandauli hindi news,chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news up chandauli news,chandauli news today,chandauli news update,chakia chandauli news,chandauli news in hindi,chandauli crime news,chandauli yadav news,chandauli video news,chandauli police news,chandauli latest news,chandauli letest news

चंदौली। जनपद में पड़ाव से लेकर गोधना मोड़ तक वाया पीडीडीयू नगर सिक्स लेन निर्माणाधीन लगभग 11 किमी सड़क चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी एवं अन्य संबंधित अभियंताओ को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त परियोजना के अंतर्गत निर्धारित कार्यों पर तेजी से कार्यवाही करते हुए अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाए।

 

 

 

सड़क चौड़ीकरण में आ रहे पेड़ों की कटाई शीघ्र कराए लिए जाने के निर्देश प्रभागीय वन अधिकारी को दिया। विद्युत विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को विद्युत पोलों के शिफ्टिंग, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की कार्यवाही यथाशीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए।

परियोजना के अंतर्गत पडने वाली जल निगम की पाइपों आदि की शिफ्टिंग अति शीघ्र करा लिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कड़े रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य के दौरान सुरक्षा एवं प्रदूषण मानकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उड़ने वाली धूल को देखते हुए समय-समय पर पानी का छिड़काव आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे।


चंदौली सकलडीहा होते हुए लगभग 30 किलोमीटर मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण में आने वाले पेड़ों की कटाई व विद्युत विभाग के पोलो की शिफ्टिंग की कार्यवाही तेजी से कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत आने वाली भूमि को चिन्हांकित करने एवं प्रभावित काश्तकारों की सूची बनाकर भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र पूर्ण करा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था को निर्धारित समय सीमा एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर एवं सकलडीहा, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग के अभियंता, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share this story