×

Chandauli News: चंदौली में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा चुनाव के संबंध में प्रभारी अधिकारियों संग की बैठक

Chandauli News: चंदौली में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा चुनाव के संबंध में प्रभारी अधिकारियों संग की बैठक

चंदौली। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में सभी नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को लोक सभा निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण,सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां आयोग की गाइडलाइन के अनुसार समय से पूर्ण कर ली जाए।उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की शिथिलता/लापरवाही न बरती जाए।

Chandauli News: चंदौली में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा चुनाव के संबंध में प्रभारी अधिकारियों संग की बैठक

जिलाधिकारी ने कार्मिकों के प्रशिक्षण व्यवस्था को सुचारू ढंग से करवाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम पूरी क्षमता से कार्य करे।उन्होंने वाहनों की व्यवस्था समय से पूर्ण करने तथा वाहनों के चालकों का डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने स्वीप संबंधी गतिविधियों में तेजी लाए जाने के निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाहनों की उपलब्धता एवं रूट चार्ट, निर्वाचक नामावली एवं मतदाता पर्ची का मुद्रण/वितरण,टेंट फर्नीचर एवं विद्युत व्यवस्था आदि के साथ मतदेय स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हीलचेयर आदि की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक,पीडी डीआरडीए,उपायुक्त स्वतः रोजगार,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, डीडी एजी, डीएसओ आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share this story