Chandauli News: चंदौली में डायरिया का प्रकोप: एक ही परिवार के चार बच्चे हुए ग्रसित, एक बच्चे की मौत व तीन की हालत गंभीर
![Chandauli News: चंदौली में डायरिया का प्रकोप: एक ही परिवार के चार बच्चे हुए ग्रसित, एक बच्चे की मौत व तीन की हालत गंभीर](https://livebharatnews.in/static/c1e/client/89702/uploaded/f373100d75600805fa395bc585e74603.jpeg?width=823&height=460&resizemode=4)
चंदौली। खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 भाग संख्या एक मवईखुर्द से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि एक ही परिवार के चार बच्चे डायरिया के प्रकोप से ग्रसित पाए गए हैं। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई है और तीन बच्चों का पीपी सेंटर मुगलसराय में इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार इलाजरत तीनों बच्चों की स्थिति अब सामान्य है। डायरिया के प्रकोप से मौत की जानकारी मिलते ही वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है और स्थिति की पड़ताल में जुटी है।
टीम की प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि परिवार बाहर रहता था, कल ही यहां अपने स्थाई निवास पर पहुंचा है और यह घटना सामने आई है, हालांकि नियामताबाद चिकित्सा प्रभारी की माने तो जागरूकता की कमी के कारण परिवार डायरिया का शिकार बना है, टीम वास्तविक कारणों की जांच पड़ताल और अगल - बगल के लोगों की जांच में भी जुटी है।
बता दें कि नगर पालिका पंचायत डीडीयू नगर के वार्ड नंबर 11 के भाग संख्या एक के निवासी विक्की चौहान के चार बच्चे गुरुवार की रात में उल्टी व दस्त से ग्रसित हो उठे। सुबह तक हालत बिगड़ती गई और इनकी तीन वर्षीय पुत्री रागिनी की मौत हो गई। बच्ची की मौत और परिजनों की चीख - पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे वार्ड सभासद वंश नारायण चौहान ने अन्य बच्चों सौरभ,जुली और सुंदरी की हालत गंभीर देख उन्हें तत्काल पीपी सेंटर मुगलसराय में भर्ती कराया। तीनों इलाजरत बच्चों के डायरिया से ग्रसित होने की पुष्टि एवं एक बच्ची की मौत की जानकारी होते ही तत्काल चिकित्सा विभाग की टीम वार्ड में पहुंचकर जांच - पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में नियामताबाद चिकित्सा प्रभारी रविकांत सिंह ने बताया कि डायरिया से ग्रसित एक बच्ची की मौत और तीन अन्य बच्चों का इलाज जारी है। इलाजरत तीनों बच्चों की स्थिति पहले से बेहतर है। पूरा परिवार बाहर रहता था, कल ही यहां पहुंचा था, उसके बाद यह घटना सामने आई है। वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है, प्रारंभिक जांच में जागरूकता का अभाव सामने आया है।