Chandauli News: चन्दौली में निराश्रित वृद्धजनों को वृद्धाश्रम में किया जायेगा शिफ्ट

चंदौल। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली-2014 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से कमला नगर जी०टी० रोड चन्दौली में वृद्धाश्रम संचालित है, जिसमें निवासरत वृद्धजनों को निःशुल्क भोजन, आवास, पर्सनल केयर, औषधि, मनोरंजन, वस्त्र इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।
वृद्धाश्रम में ऐसे निराश्रित वृद्धजन जो एकाकी जीवन यापन कर रहे हैं या जिनके पारिवारिक जन आर्थिक तंगी के कारण उनका भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं है, को वृद्धाश्रम में निःशुल्क सुविधायें प्रदान की जा रही है।
वृद्धजनों के समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर - 14567 (एल्डर लाइन) संचालित की गयी है। यदि आपको कहीं भी ऐसे वृद्धजन दिखते हैं, जिन्हें वृद्धाश्रम में रहना चाहिए, तो उक्त एल्डर नम्बर 14567 तथा मोबाईल नम्बर 6389027501, 6389027505 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।