×

Chandauli News: बहन का कोई वारिस ना होने का दावा कर, कराया था मकान अपने नाम फिर किया विक्रय, अभियुक्ता गिरफ्तार

Chandauli News: बहन का कोई वारिस ना होने का दावा कर, कराया था मकान अपने नाम फिर किया विक्रय, अभियुक्ता गिरफ्तार

चंदौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में मु0अ0स0 382/23 धारा 419/420/467/468/471 IPC में वांछित अभियुक्ता कंचन पाल उर्फ कंचन टिर्की  पत्नी कृष्णा टिर्की  निवासिनी ग्राम हिनौली थाना मुगलसराय जपनद चन्दौली उम्र 50 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु बार बार दबिश दिया जा रहा था। मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता कंचन पाल उर्फ कंचन टिर्की  पत्नी कृष्णा टिर्की निवासिनी ग्राम हिनौली थाना मुगलसराय जपनद चन्दौली उम्र 50 वर्ष उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 24.06.2024 को समय करीब 10.15 बजे  ग्राम हिनौली अभियुक्ता उपरोक्त के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्ता उपरोक्त का नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

संक्षिप्त विवरण-  वादी मुकदमा वादी लल्लन साव पुत्र रामाश्रेय साव निवासी म0न0 40 ईस्टर्न बाजार, मुगलसराय, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली, हाल पताकुढकला  पंचायत भवन मुगलसराय जिला चन्दौली द्वारा खुद की पत्नी लक्ष्मी पाल जिसकी मृत्यु 06.08.2013 को हुई थी जिसमे नगर पालिक परिषद पीडीडीयू नगर द्वारा रजिस्ट्रेशन नं 103235 पर लक्ष्मी पाल पत्नि लल्लन साव निवासी क्वा0 न0 594 न्यू सेन्ट्रल कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली का जारी किया गया जिसमे उसकी बहन द्वारा जालसाजी करते हुए कुट रचित मृत्यु प्रमाण पत्र कंचन पाल उर्फ कंचन तिर्की पुत्री शीतल पाल पत्नी कृष्णा तिर्की निवासिनी म0न0 40 ईस्टर्न बाजार मुगलसराय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र मे हेरा फेरी करते हुए उसी क्रमाक 103235 पर लक्ष्मी पाल पुत्री शीतल पाल निवासी क्ववा0 न0 594 न्यू सेन्ट्रल मुगलसराय जनपद चन्दौली करके इस्टर्न बाजार स्थित म0न0 40 पर नामान्तरण कराते हुए मेरी पत्नि लक्ष्मी पाल का नाम खारिज करा दिया। और फर्जी दस्तावेज तैयार कर छल कपट व कूटरचित तरीके से जमीन को वादी की पत्नी के स्थान पर कंचन पाल उर्फ कंचन तिर्की का नाम अंकित करवा कर कर विक्रय कर दिया।

अभियुक्ता उपरोक्त से पूछने पर अभियुक्ता कंचन पाल उर्फ कंचन तिर्की पत्नि कृष्णा तिर्की निवासी ईस्टर्न बाजार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 50 वर्ष बता रही है कि साहब मेरा पूराना मकान ईस्टर्न बाजार मे म0न0 40 था जिसमे मेरा व मेरी बहन लक्ष्मी पाल का हिस्सा था जिसको मैने प्रार्थना पत्र देकर वारिस /उत्तराधिकारी अपने कराने हेतु नगर पालिका कार्यालय मे मृत्यु प्रमाण पत्र बावत नाम लक्ष्मी पाल पिता/पति का नाम स्व0 शीतल पाल लिग स्त्री मृत्यु का दिनांक 06.08.2013 मृत्यु का स्थान क्वा0 नं 594 न्यू सेन्ट्रल कालोनी मुगलसराय चन्दौली रजिस्ट्रेशन नं 103235 रजिस्ट्रेशन का दिनांक 03.11.2014 को रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु नगर पालिका परिषद मुगलसराय चन्दौली की मुहर व हस्ताक्षर लगा था ,1. मेरा शपथ पत्र 2. मृत्यु प्रमाण पत्र प्रमाणित प्रति 3.आधार कार्ड प्रमाणित प्रति 4. हाऊस टैक्स रसीद प्रमाणित प्रित 5. आवेदक पत्र मूल प्रति अपनी बहन लक्ष्मी पाल की मृत्यु के बाद उसका नाम वारिस /उत्तराधिकार हेतु आवेदन मेरे द्वारा दिया गया था जब जाँच मे नगर पालिका के कर्मचारीगण द्वारा पूछा गया तो मैने बताया कि मेरी बहन लक्ष्मी पाल का कोई वारिस नही है। जिसके आधार पर मैने म0न0 40 मे अपनी बहन का नाम खारिज/नामान्तरण कराकर पुरा मकान सुमन जायसवाल पत्नी राजकुमार जायसवाल निवासिनी नई बस्ती अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को पुरा मकान विक्रय कर दिया जिसमे नगर पालिका के अतुल  कुमार कर अधीक्षक न0पा0 परिषद मुगलसराय जिला चन्दौली वर्तमान पता कर अधीक्षक नगर निगम मेरठ जनपद मेरठ नामान्तरण किया गया तथा बैनामा मे मेरी दो बहने सुनीता पाल पत्नी शिवप्रकाश पाल नि0म0न0 178 मुस्तफाबाद शिवपुर जिला जौनपुर और  सविता पाल पत्नी कृष्णदेव पाल ग्राम अमोघपुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली गवाह थी जिनसे कोई मतलब नही है।

Share this story