×

Chandauli News: छठ की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में सास, बहू व पोते की मौत

Chandauli News: छठ की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में सास, बहू व पोते की मौत

चंदौली। छठ पर्व की आस्था में डूबा माहौल मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसे से गमगीन हो गया। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने छठ घाट की ओर पैदल जा रहे तीन श्रद्धालुओं को रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि दो महिलाओं और एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कुमारी देवी (45), चांदनी देवी (30) और सौरभ कुमार (7) निवासी रेवसा पंचफेडवा के रूप में हुई है। सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे हुए इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। छठ पर्व की तैयारियों में जुटा गांव अचानक मातम में डूब गया।

सूचना मिलते ही पुलिस एवं एनएचएआई हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, अज्ञात वाहन व उसके चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही कम थी, इसी कारण हादसे का वाहन कौन सा था, इसकी स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने NH-19 पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और जिम्मेदार वाहन चालक के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

छठ पर्व की श्रद्धा के बीच हुआ यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए भारी सदमा बनकर सामने आया है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share this story