×

Chandauli News: चंदौली के बेटे ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया पीडीडीयू नगर का मान, बेटे ने पिता और माता को दिया सफलता का श्रेय

Chandauli News: चंदौली के बेटे ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया पीडीडीयू नगर का मान, बेटे ने पिता और माता को दिया सफलता का श्रेय

चंदौली। राष्ट्रीय परीक्षण परीक्षा (नीट) का परिणाम को घोषित किया गया है। इस पात्रता परीक्षा में मुगलसराय नगर के युवाओं ने परचम लहराते हुए जनपद का नाम रौशन किया है। इसी क्रम में पीडीडीयू नगर निवासी डा एके सिंह के पुत्र कौस्तुभ ने भी परचम लहराते हुए पीडीडीयू नगर का मान बढ़ाया है।

Chandauli News: चंदौली के बेटे ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया पीडीडीयू नगर का मान, बेटे ने पिता और माता को दिया सफलता का श्रेय


बता दें कि जनपद के वरिष्ठ चिकित्सकों की श्रेणी में आने वाले चिकित्सक डा एके सिंह के बेटे कौसतुभ अभी सनबीम स्कूल से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कौस्तूभ ने नीट में 720 में 705 अंक के साथ 1243 वीं रैंक हासिल की है। सनबीम स्कूल की निर्देशिका श्वेता कानुडिया और चेयरमैन यदुराज सिंह ने कौस्तुभ को बधाईयां देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कौस्तुभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता और गुरुजनों को दिया है। इस दौरान सनबीम स्कूल की प्रधानाचार्य सौमिता, स्मृति खन्ना, रामप्रताप सिंह और श्रुति अग्रवाल ने घर पहुंचकर, डॉ सुनील सिंह, राजू तिवारी, विनोद मिश्रा, सतीश चौहान, बधाइयां दी।

Share this story