×

Chandauli News: अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी

Chandauli News: अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चन्दौली पुलिस का अभियान लगातार जारी
थाना बलुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मसोई थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार के पास से अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाईकिल के साथ घटना करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार।


Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय विनय कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश राय के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 विनोद कुमार सिंह के मुखबिर सूचना पर ग्राम मसोई थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार से मु0अ0सं0 264/2022 धारा 379/411 भादवि मे प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 1. श्यामबली बिन्द पुत्र स्व0 गिरजाशंकर बिन्द निवासी थाना रामगढ जिला कैमूर बिहार उम्र 25 वर्ष को दिनांक 08.11.2023 को समय 15.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा विवेचना प्रचलित है ।


 घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 28-10-2022 को समय शाम 3 बजे चहनियां पावर हाऊस के सामने से वादी की मोटर साइकिल जिसका नम्बर UP 67 L 4773 गाडी पैशन प्रो ब्लैक कलर चोरी हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में मुकदमा वादी द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था । 


पूछताछ अभियुक्त

अभियुक्त श्यामबली बिन्द पुत्र स्व0 गिरजाशंकर बिन्द निवासी  थाना रामगढ जिला कैमूर बिहार उम्र 25 वर्ष से पूछताछ करने पर बता रहा है कि भिन्न भिन्न जगहों पर घूम फिर कर आस पास के क्षेत्रों में चोरी की घटना करता रहता है। जो पैसा मिलता है, उससे अपना जीविकोपार्जन करता हैं । दिनांक 28.10.2022 को मोटर साइकिल जिसका नम्बर UP 67 L 4773 गाडी पैशन प्रो ब्लैक कलर चोरी हुई थी वह मैने ही किया था। 


गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-


1.    श्यामबली बिन्द पुत्र स्व0 गिरजाशंकर बिन्द निवासी  थाना रामगढ जिला कैमूर बिहार उम्र 25 वर्ष।


बरामदगी का विवरणः- 


1.    एक अदद मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP 67 L 4773 पैशन प्रो ब्लैक कलर थाना रामगढ़ जनपद कैमुर (बिहार) में दिनांक 05.11.2022 को बरामद

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >


गिरफ्तारी का स्थानः- ग्राम मसोई थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार ।


समयः- 15.30 बजे दिनांक- 08.11.2023


आपराधिक इतिहासः- 


1.    मु0अ0सं0 264/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना बलुआ जनपद चन्दौली


2.    मु0अ0सं0 379/22 धारा 414/34 भादवि थाना रामगढ़ जनपद कैमुर (बिहार)


गिरफ्तारी करने वाली टीमः-


1.    प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली


2.    उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली


3.    उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली

Share this story

×