×

Chandauli News: चन्दौली पुलिस का ऑटो लिफ्टर गैंग पर बडी कार्यवाही, पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Chandauli News: चन्दौली पुलिस का ऑटो लिफ्टर गैंग पर बडी कार्यवाही, पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली द्वारा आज दिनांक 13.04.2024 को भोर में करीब 03.10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान सकलडीहा तिराहे से करीब 200 मीटर आगे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों (1) इरफान पुत्र मो0 आरिफ निवासी सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष (2) अफजल पुत्र अख्तर अली निवासी नसीरपुरपट्टन थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष तथा (3) रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष को रोक कर चेक किया गया तो तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की जामा तलाशी में सभी के पास से एक – एक अदद तमंचा 315 बोर व एक – एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ। जिस मोटरसाइकिल पर वह तीनों व्यक्ति सवार थे के सम्बन्ध में मौके पर जाँच किया गया तो वाहन चोरी का होना पाया गया।


पूछताछ विवरण-

पूछताछ के दौरान यह भी पाया गया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका मुखिया रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली है तथा ये लोग वाहनों व सड़क पर खड़े वाहनों की बैटरी के चोरी के अपराधों में विगत कई वर्षों से लिप्त हैं तथा ये लोग आज बिहार जाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे इनके द्वारा यह भी चोरी की तीन और मोटरसाइकिलें व चोरी की बैटरी इरफान के घर के पीछे झाड़ियों में पुआल से ढ़ककर रखना बताया गया जिस पर साथ ले जाकर उनकी निशानदेही पर उक्त स्थान से तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिल व दो अदद चोरी की बैटरियों को बरामद किया गया है । 
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 56/24 धारा 411,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Chandauli News: चन्दौली पुलिस का ऑटो लिफ्टर गैंग पर बडी कार्यवाही, पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

(1)    रफीक पुत्र रज्जाक निवासी मचियाव थाना भभुआ जनपद कैमूर भभुआ बिहार हाल पता ग्राम सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 30 वर्ष 

(2)    इरफान पुत्र मो0 आरिफ निवासी सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 22 वर्ष 

(3)    अफजल पुत्र अख्तर अली निवासी नसीरपुरपट्टन थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 19 वर्ष 

बरामदगी का विवरण – 

1.    कुल तीन अदद तमंचा 315 बोर तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

2.    सुपर स्पेलेन्डर बरंग लाल काला रजिस्ट्रेशन नम्बर UP67Y5212, चेचेस नं0 MBLJAW095K9E61263 , इंजन नं0 JA05EGK9E04832

3.    टीवीएस स्पोर्ट्स बरंग काला रजि0 नं UP67H2774 , चेचिस नं0 MD2625MF54B3E42751 तथा इंजन नं0 DF5EB1016343

< script async src = 'https://securepubads.g.doubleclick.net/tag/js/gpt.js' >

4.    बजाज डिस्कवर कलर डार्क ग्रीन रजिस्ट्रेशन नं. UP65BY3072 , चेचिस नं0 MD2A64CZ0ERE55208 , इंजन नं0 JEZREE05227

5.    हीरो पैसन प्रो कलर ब्लैक ब्लू चेचिस नं0 MBLHA10EWBGM23570 , इंजन नं0 HA10EDBGM29465 , रजि0 नं0 UP67H7044

6.    बैटरी एक्साईड की नम्बर A3F0B0110073F04, 12 बोल्ट व रंग काला सफेद 

7.    बैटरी यूपीनीडा सोलर बैटरी माडल SSB75 ,12 बोल्ट 75AH है।

Share this story

×