×

Chandauli News: चन्दौली पुलिस ने शराब तस्करों पर किया बड़ा प्रहार, बिहार जा रही 864 लीटर अवैध शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

Chandauli News: चन्दौली पुलिस ने शराब तस्करों पर किया बड़ा प्रहार, बिहार जा रही 864 लीटर अवैध शराब बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली। पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व डा. ओपी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के क्रम में डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में दिनांक 03.05.2024 थाना अलीनगर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एफएसटी टीम के साथ सघन चेकिंग के दौरान 02 पिकअप में कुल 1152 बोतल (प्रत्येक बोतल में 750 मिली.) में 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 06 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत उ0प्र0 में लगभग 8.70 लाख रूपये व बिहार राज्य में लगभग 18 लाख है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु0अ0स0-79/24 धारा 419,420 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Chandauli news, chandauli hindi news, chandauli news in hindi, chandauli police news, chandauli breaking news, chandauli today news, chandauli ki khabar, today news in chandauli, today chandauli news,  chandauli dm news, chandauli crime news, chandauli samachar

 

संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 03.05.2024 को निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव, एफ.एस.टी. प्रभारी अमित कुमार, ए.डी.ओ. (मजिस्ट्रेट), सर्विलांस टीम व चौकी प्रभारी लौदा उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी आलूमिल उ0नि0 राजेश कुमार सिंह की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर संयुक्त रूप से पचफेडवा रिंग रोड के पास हाइवे पर कतार लगे वाहनों की चेकिंग के दौरान दो पिकअप योद्धा वाहन नं0-BR01GN5853 व BR01GN4894 की तलाशी के दौरान अवैध शराब की खेप बरामद किया गया है।

Share this story

×