Chandauli News: डकैती व हत्या की थी प्लानिंग, चन्दौली में पाँच शातिर बदमाश गिरफ्तार

Chandauli News: चंदौली में सदर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पांच दुर्दांत व शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के लिए बता दें की बदमशों से पूछताछ में पीटीए चला है की शातिर बदमाश हत्या और लूट की योजना बना रहे थे। पांचों के पास से पांच अवैध असलहे समेत 13 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
बदमाश वाराणसी, बिहार और धानापुर में लूट और हत्या को अंजाम देने वाले थे। इनके कब्जे से दो बाइक व एक चार पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। पांचों हत्या और डकैती के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार पुरुस्कार देने की घोषणा की है।