Chandauli News: अपराधियों एवं तस्करों पर लगातार चल रहा चन्दौली पुलिस का चाबुक, 3 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 8/11/2023 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिह व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिह के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक चन्दौली व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर शारदा हास्पीटल के पास चार पहिया वाहन संख्या क्रमशः JH12K0303, JH01BV1793 से तीन नफर अभियुक्त निरंजन कुमार सिह पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ग्राम बढैल थाना रोह जिला नेवादा बिहार उम्र करीब 26 वर्ष ।
दीपक कुमार सिह पुत्र अरून कुमार सिह निवासी इन्द्रपुरी कालोनी थाना पाटलीपुत्र जिला पटना बिहार उम्र करीब 33 वर्ष । विमलेश कुमार यादव पुत्र महेन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर पटना बिहार उम्र 22 वर्ष । के पास से 47 पेटी अवैध अग्रेजी शराब व 10 पेटी टूवर्ग वियर के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0स0 305/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछ-ताछ का विवरणः- अभियुक्तगण से पूछ-ताछ पर बता रहे है कि साहब हम लोग ये शराब हरियाणा से लाते है एंव उक्त शराब बिहार मे बन्दी होने के कारण बिहार मे उँचे दामो पर बेचते है । आज जो आपलोगो ने हमारी शराब पकडी है उससे हम लोग अच्छा खासा मुनाफा कमाते तथा आपस मे बाट लेते ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1-निरंजन कुमार सिह पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ग्राम बढैल थाना रोह जिला नेवादा बिहार उम्र करीब 26 वर्ष ।
2- दीपक कुमार सिह पुत्र अरून कुमार सिह निवासी इन्द्रपुरी कालोनी थाना पाटलीपुत्र जिला पटना बिहार उम्र करीब 33 वर्ष ।
3- विमलेश कुमार यादव पुत्र महेन्द्र प्रसाद यादव निवासी ग्राम जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर पटना बिहार उम्र 22 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1-10 पेटी वियर प्रत्येक मे कुल 24 केन प्रत्येक केन मे 500एमएल कुल 120 ली0
2-19 पेटी रायल स्टैग प्राइमर प्रत्येक पेटी मे 12 प्रत्येक बोतल 750एमएल कुल 171 ली0
3-18 पेटी रायल स्टैग बैरल सलेक्ट प्रत्येक मे 12 बोतल प्रत्येक 750 एमएल कुल 162 ली0
4-10 पेटी इम्पीरियल ब्लू प्रत्येक मे 12 बोतल प्रत्येक मे 750 एमएल कुल 90 लीटर
5- दो अदद चार पहिया वाहन स्कार्पियो क्रमशः JH12K0303, JH01BV1793
कुल अवैध अग्रेजी शराब /बियर 543 लीटर ।
टीम का विवरण -
1- प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिह थाना चन्दौली ।
2- सर्विलांस प्रभारी श्याम यादव । (मय टीम)
3- स्वाट प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिह । (मय टीम)
4- उ0नि0 सूरज सिह थाना चन्दौली ।
5- उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा ।
6- उ0नि0 रावेन्द्र सिह ।
7- का0 विजय कुमार ।
8- का0 शब्बीर अहमद ।