×

Chandauli News: धरौली में फैल रही लंपी बीमारी की वजह से पशुपालक परेशान

Chandauli News: धरौली में फैल रही लंपी बीमारी की वजह से पशुपालक परेशान

Chandauli News: चंदौली पशुपालकों के लिए इन दिनों लंपी बीमारी कहर बनकर टूट पड़ा है यूं तो  लंपि बीमारी लगभग दस्तक दे दिया है जिससे सदर विकासखंड के धरौली गांव में आधा दर्जन से अधिक कहें बीमारी की चपेट में आए हैं लेकिन इन दिनों विभाग बेखबर रहने से लंपी ने कर पर का रखा है लगभग जिससे पशु पालकों के बीच हताशा का माहौल है। जबकि विभाग पशुओं का टीकाकरण के लिए समय-समय पर पशु पखवाड़ा का आयोजन करती है लेकिन पशुपालकों का आरोप है कि टीकाकरण महज कागजों में ही सिमट कर रह जाती है।


लंबी वायरस से ग्रसित पशु को बुखार मुंह से अधिक लार निकलना आंख एवं नाक से पानी बहना सूजन दुग्ध उत्पादन में गिरावट के लक्षण होते हैं लंबी वायरस से बचाव पर पलकों को संक्रमित पशुओं अन्य स्वास्थ्य पशुओं से तत्काल अलग रखने की व्यवस्था करना चाहिए ताकि वायरस स्वस्थ पशु तक नहीं जा सके इसके अलावा पशु के बाड़े को साफ सुथरा रखना कीटनाशक  किट मच्छर मक्खी को नष्ट करने तथा पशुओं का टीकाकरण अति आवश्यक है।


जानकारी पशुपालकों की माने तो मवेशी अस्पताल महल दिखावे के लिए है जो सिर्फ कागजों पर है सदर विकासखंड कार्यालय तक ही सिमट कर रह गया है मवेशी को सरकारी अस्पताल से कोई लाभ नही मिल रहा यही कारण है कि पशुपालक झोलाछाप डॉक्टर का सहारा ले रहे हैं।


इस बीमारी से पशुपालकों में दहशत का माहौल है।

पशुपालक धरौली निवासी दाऊ तिवारी कहते है हमारी गाय और बछड़े को लंपी बीमारी हुई है आज तक पशुपालन विभाग का कोई डॉक्टर नही आया हम प्राइवेट डॉक्टरों का सहारा लेने को मजबूर है इस रवैए से डॉक्टरों की उदासीनता से हम पशुपालक परेशान है।

वही धरौली निवासी विजय तिवारी कहते है। इस बीमारी से हम लोगों की कमर जीविका टूट जाएगी कोई सुध लेने वाला नहीं है।

वही धरौली निवासी अजय सिंह कहते हैं कि हम पशुपालक ऐसी बीमारी से परेशान है जबकि समय-समय पर टीकाकरण होता था और पखवाड़ा चलाया जाता था अभी तक कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल पाया जिससे हम पशुपालक परेशान है।

वही पशुपालक धरौली निवासी संदीप सिंह कहते हैं कि लंबी बीमारी की दस्तक दे दी है हम पशुपालक इलाज के लिए दर-दर भटक रहे पशुपालकों में निराशा दिखी।

Share this story