Chandauli News: तालाब में उतराया मिला युवक का शव, हत्या का आरोप, सीसीटीवी में देखिये हत्या की सच्चाई
चंदौली। खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर गांव के पोखरे में युवक का उतराया हुआ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। वहीं मौके जुटी ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ ने हत्या का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा बरपा दिया और पुलिस को शव देने से इंकार कर दिया। परिजन और ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
बता दें कि केशवपुर गांव निवासी महेंद्र प्रजापति ( 35 वर्ष) रविवार की रात घर से बाहर दोस्तों के साथ निकला था। समय से घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। खोजबीन के क्रम में सोमवार को तालाब किनारे युवक का चप्पल और साइकिल बरामद हुआ। अनहोनी की आशंका से भयभीत परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन शुरू की तो युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़ आक्रोशित हो हत्या का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा काटने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस को शव देने से इंकार करते हुए हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग लेकर आंदोलित हो उठी। तनावपूर्ण स्थिति देख मौके सीओ सदर समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गई है।
सीसीटीवी वीडियो
चंदौली केशवपुर में एक युवक की लाश मिली है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। कल शाम से घर से दोस्तों के साथ निकले थे। पी रखी थी शराब। परिजनों ने कहा साथ में शराब पिएं गांव के ही दोस्तों ने किया हत्या। सीसीटीवी का वीडियो आया सामने pic.twitter.com/alwmAHQru5
— Live Bharat News (@livebharatnews) August 19, 2024
हालांकि मीडिया सूत्रों के माध्यम से घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें बाडी को घसीटते हुए दो युवकों द्वारा तालाब की तरफ ले जाया जा रहा है।कैमरे में कैद दृश्य रविवार की देर रात की बताई जा रही है। वहीं मृतका के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के कुछ लोग महेंद्र को प्रतिदिन पार्टी के बुलाने आते थे। आशंका जताई कि दारू पिलाने के बाद उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया होगा।
इस संबंध में सीओ सदर राजेश राय ने बताया की युवक का शव मिला है।शव के ऊपर चोट के निशान नहीं हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।