Chandauli News: कार्यभार संभालते ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे नीति आयोग से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने नीति आयोग के निर्धारित मानकों पर अपेक्षित कार्य करते हुए बेहतर प्रगति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
कहा कि समस्त संबंधित विभाग नीति आयोग के फंड का नियमानुसार व्यय करें। नीति आयोग से संबंधित कराए गए कार्यों/ क्रय की गई सामग्रियों में यदि कहीं कोई कमी परिलक्षित हो तो तत्काल दूर कर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
संबंधित विभाग नीति आयोग के तहत उपलब्ध कराई गई धनराशि के सापेक्ष निर्धारित कार्यों को अविलंब पूर्ण करा लें।
बैठक के दौरान नीति आयोग के अंतर्गत बाल विकास, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, कृषि आदि विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुवे कहा कि भ्रूण हत्या किसी भी स्थिति में न होने पाए भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पेंटिंग,स्लोगन व अन्य माध्यमो से लोगो को जागरूक करे।
नीति आयोग से सम्बंधित कराए जा रहे कार्यों में जो छोटे-छोटे कार्य अभी अधूरे रह गए है उनको अगली बैठक तक पूर्ण करा ले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा, कौशल विकास, आई टी आई आदि संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।