Chandauli News: चंदौली में भ्रष्टाचार के आरोप में ARTO विनय कुमार निलंबित, महकमे में मचा हड़कंप

चन्दौली। शासन ने भ्रष्टाचार समेत विभिन्न अनियमितताओं के आरोप में चंदौली के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एआरटीओ विनय कुमार को निलंबित कर दिया है उन्हें परिवहन आयुक्त कार्यालय से संबंध किया गया है।
विनय कुमार बतौर एआरटीओ प्रवर्तन तकरीब साढ़े तीन साल से चंदौली में जमे हुए थे। गाहे-बगाहे उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे।
कुछ दिनों पूर्व ही ट्रांसपोर्टर प्रमोद सिंह ने डीएम से एआरटीओ की लिखित शिकायत की थी।
आरोप लगाया कि एआरटीओ विनय कुमार ने अत्र वितरण योजना का राशन लदा ट्रक पकड़ लिया और राशन को दूसरे ट्रक के पलटी कराने के एवज में 10 हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे।
घूस की रकम कार्यालय के कर्मचारी ने एआरटीओ के नाम पर मांगी थी। डीएम ने इस मामले की जांच बैठाई है।
बहरहाल कुछ दिनों पूर्व उप परिवहन आयुक्त विधि आरके विश्वकर्मा कार्यालय का निरीक्षण करने आए तो एआरटीओ विनय कुमार की लापरवाही पकड़ी।
राजस्व वसूली से लेकर ओवर लोडिंग रोकने तक के कार्यों में निष्क्रियता देखने को मिली। उन्होंने शासन को कड़ा पत्र लिखा, जिसके आधार पर विनय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।