Chandauli News: चन्दौली में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-पुत्र को मारी टक्कर, मां की मौत
Sat, 11 Mar 20231678534594149

चंदौली। जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के उकनी समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां और पुत्र को टक्कर मार दी जिसमें मां की मौत हो गई है। जानकारी के लिए आपको दें कि आवाजापुर के रहने वाली किताबी देवी 60 वर्ष अपने पुत्र डब्लू यादव के साथ कहीं जा रही थी कि अज्ञात वाहन ने उकनी समीप टक्कर मार दी।
जिसमें पुत्र बाल-बाल बच गया वही मां को गंभीर चोट आई आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर संजय कुमार ने घायल किताबी देवी को मृत घोषित कर दिया कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया गया है।