×

Chandauli News: एसपी से मिला अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल

Chandauli News: एसपी से मिला अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल

चंदौली। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से मंगलवार को मिला। जिसमें दवा व्यवसायी धीरज गुप्ता के हत्यारे की सफल गिरफ्तारी पर्दाफाश को लेकर स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया।

 

 

वही इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि चंदौली पुलिस जिस तरह से दवा व्यापारी की इस हत्याकांड का खुलासा किया वह काबिले तारीफ है और इसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए वह कम है वही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मांग किया कि जिस तरह से चंदौली की घटना का पर्दाफाश हुआ वैसे ही सैयदराजा नगर पंचायत चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल के आभूषण दुकान चोरी का पर्दाफाश भी हो।

साथ ही साथ व्यापार हितों में व्यापारियों की समस्याओं पर भी बातचीत किया। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान आश्वासन दिया कि व्यापारी बेधड़क उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को बताए। इस मौके पर बबलू सोनी, अमित कुमार, महेंद्र गुप्ता, बाबू खान, अनुपम श्रीवास्तव व जिला मीडिया प्रभारी अमीय कुमार पांडेय उपस्थित रहे।

Share this story