×

Chandauli News: चंदौली में अलीनगर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को हाईवे स्थित सिंधीताली पुल से किया गिरफ्तार

Chandauli News: चंदौली में अलीनगर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को हाईवे स्थित सिंधीताली पुल से किया गिरफ्तार

चन्दौली। जनपद में पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डा. अनिल कुमार द्वारा पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 118/24 धारा 364 भा.दं.वि. से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तगण (1) अमृत सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी डहरक थाना रामगढ़ जनपद कैमूर भभुआ बिहार तथा (2) निहाल सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी रामगढ़ थाना रामगढ़ जनपद कैमूर भभुआ बिहार को सिंधीताली पुल से समय करीब 07.40 बजे  घटना में प्रयुक्त वाहन स्कोर्पियो ब्लैक रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर JH10BW6874 के साथ गिरफ्तार कर औपचारिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

विवरण घटनाक्रम – दिनांक 17.06.2024 को श्याम सुन्दर पुत्र चन्द्रमा सिंह निवासी ग्राम सरने थाना - अलीनगर चन्दौली रात्रि में 08 बजे के करीब अपने भाई गोविन्द व अपने दो लेबरों के साथ रामनगर से काम कर वापस घर आ रहे थे जिस दौरान पी. डब्लू गुरूकुलम स्कूल के पास ब्लैक रंग की स्कोर्पियो वाहन संख्या JH10BW6874 में सवार कुल 04 व्यक्तियों से उनका झगड़ा हो गया जिस पर स्कोर्पियो सवार अज्ञात 04 लोगों द्वारा उनके भाई गोविन्द को सबक सिखाने के नियत से अपनी गाड़ी में लाद लिया गया और उन्हें मार पीट कर दुर्गावती बिहार स्थित अकोढ़ी ग्राम के पास हाईवे पर छोड़ दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्याम सुन्दर के द्वारा तहरीरी सूचना थाना अलीनगर पर दिया गया था और मु.अ.सं. 118/24 धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

Share this story