×

Chandauli News: चंदौली जिला अस्पताल में शनिवार को बच्चे की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Chandauli News: चंदौली जिला अस्पताल में शनिवार को बच्चे की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

चंदौली। पण्डित कमला पति त्रिपाठी जिला अस्पताल में शनिवार को बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसकी जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और परिजनों को समझा बुझाकर मनाने का प्रयास किया। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सुंदेहरा निवासी राजा बाबू की पत्नी अनीता चौहान को जिला अस्पताल में ही 18 जून को आपरेशन से बच्चा पैदा हुआ था। इसके एक हफ्ते बाद परिजनों बच्चे को लेकर घर चले गए। छह दिन पहले बच्चे की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन शनिवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया।

Chandauli News: चंदौली जिला अस्पताल में शनिवार को बच्चे की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

इससे आक्रोशित परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगते हुई हंगामा शुरू कर दिया।स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजन मानने को तैयार नहीं हुए और लापरवाही बरतने वाले डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। इसकी जानकारी होते ही कोतवाल गगन राज सिंह पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को समझा मामले को शांत कराया। सीएमएस डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Share this story

×