×

Chandauli News: चन्दौली में चोरी की मोबाइल व नगद रुपये साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Chandauli News: चन्दौली में चोरी की मोबाइल व नगद रुपये साथ अभियुक्त गिरफ्तार

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम व साईबर क्राईम टीम चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दूरसंचार तकनीक व मुखबिर की सूचना पर थाना मुगलसराय पुलिस टीम व साईबर क्राईम टीम के संयुक्त प्रयास से

थाना मुगलसराय पर पंजीकृत मुकदमा मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379 / 411भादवि व 66 डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को करवत सनबीम स्कूल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मैनुद्दीन शाह पुत्र नेहाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी  जे 35/72 नक्की घाट सिधवा घाट थाना जैतपुरा बताया।

उसके पास से दो अदद मोबाइल क्रमशः माडल नं0 L51542QWN, जिओ कम्पनी का रंग नीला IMEI NO. 357814981421491, 357814982971718 व दूसरा मोबाइल बरंग फिरोजी माडल नं0 TECNO KE5 व IMEINO.352973153738762,352973153738770 व जरिये फोन पे से निकाले गये 48000 रुपये में से 40000 (चालीस हजार रूपये) बरामद किया गया। बाद गिरफ्तारी व बरामदगी अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

उक्त घटना में वादी को टेम्पो में बैठाकर चालक द्वारा वादी का मोबाईल चोरी कर लिया गया तथा जबरजस्ती टेम्पो से उतार कर भगा दिया । उक्त मोबाईल का लाक तोड़ कर फोन पे ऐप के जरिये 48000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना मुगलसराय पर मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379 भादवि व 66 डी आईटीएक्ट बनाम अज्ञात व्यक्ति मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। साईबर क्राईम टीम द्वारा बैंक स्टेटमेंट व फोन पे खाते की जानकारी कर मुगलसराय पुलिस टीम की मदद से उक्त अभियुक्त गिरफ्तार व बरादगी कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1. मैनुद्दीन शाह पुत्र नेहाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी  जे 35/72 नक्की घाट सिधवा घाट थाना जैतपुरा

आपराधिक इतिहास


मु0अ0सं0 144/2023 धारा 379 / 411भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

विवरण बरामदगी


1. दो अदद मोबाइल क्रमशः माडल नं0 L51542QWN, जिओ कम्पनी का रंग नीला IMEI NO. 357814981421491, 357814982971718 व दूसरा मोबाइल बरंग फिरोजी माडल नं0 TECNO KE5 व IMEINO.352973153738762,352973153738770 है 


2. 40000 (चालीस हजार रूपये)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

2. निरीक्षक शरद गुप्ता प्रभारी साईबर क्राईम जनपद चन्दौली।

3. निरीक्षक महमूद आलम निरीक्षक क्राईम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।

4. कम्प्युटर आपरेटर ग्रेड-ए अशोक शर्मा साईबर क्राईम जनपद चन्दौली।

5. हे0का0 पवन कुमार यादव साईबर क्राईम जनपद चन्दौली।

6. का0 राहुल कुमार सिंह साईबर क्राईम जनपद चन्दौली।

7. का0 राहुल कुमार यादव साईबर क्राईम जनपद चन्दौली।

Share this story