×

Chandauli News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बदले की भावना से अध्यादेश लाए जाने पर AAP जिलाध्यक्ष ने जताया आक्रोश

chandauli news, chandauli hindi news, chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi,  chandauli today hindi news, chandauli latest news, chandauli news, chandauli hindi news,chandauli today news, chandauli samachar, chandauli today news in hindi, chandauli today hindi news, chandauli latest news up chandauli news,chandauli news today,chandauli news update,chakia chandauli news,chandauli news in hindi,chandauli crime news,chandauli yadav news,chandauli video news,chandauli police news,chandauli latest news,chandauli letest news

चंदौली। आम आदमी पार्टी चंदौली के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के अधिकार छिनने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश पर कहा कि मोदी सरकार निरंकुश व तानाशाह हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक बेंच के आदेश का भी सम्मान नहीं कर रही है।

 

 

 

 

जिसके लिए देश को आगे आना होगा और इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा के दिल्ली में 2015 में देश के इतिहास के सबसे बड़े बहुमत से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुना था । परंतु यह भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार को अच्छा नहीं लगा और नरेंद्र मोदी जी ने एक नियम बनाकर दिल्ली सरकार की सारी शक्तियां वापस ले ली थी।

इसके विरोध में अरविंद केजरीवाल जी माननीय सुप्रीम कोर्ट गए । एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने यह आदेश दिया जमीन, पुलिस और सुरक्षा छोड़कर सारे अधिकार दिल्ली की चुनी हुई अरविंद केजरीवाल सरकार के पास होने चाहिए और उन्होंने दिल्ली सरकार को जमीन, पुलिस और सुरक्षा छोड़कर सारे अधिकार दे दिए ।

जिससे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार घबरा गई नरेंद्र मोदी जी ने सोचा कि अब तो अरविंद केजरीवाल कई गुना ज्यादा जनकल्याण के काम करने लगेगा इसलिए उन्होंने एक अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ के फैसले को पलट दिया।

संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि यह सबको मालूम है कि अध्यादेश किसी आपात स्थिति में लाया जाता है, जबकि अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग कोई आपात स्थिति नहीं होती है फिर भी नरेंद्र मोदी जी आम आदमी पार्टी से चूंकि डरे हुए हैं , अरविन्द केजरीवाल की आदमी पार्टी की सरकार को काम करने से  रोकना चाहते हैं  इसलिए नरेंद्र मोदी जी ने यह अध्यादेश लाकर दिल्ली सरकार के सारे अधिकार पुनः  उपराज्यपाल जोकि मोदी जी के नुमाइंदे हैं, उनको दे दिए ।


संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि  नरेंद्र मोदी जी की केंद्र की सरकार तानाशाह हो गई है। नरेंद्र मोदी जी अपने आप को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा मानते हैं।  नरेंद्र मोदी जी नहीं चाहते हैं कि दिल्ली के लोगों को फ्री में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मिले, वे नहीं चाहते हैं कि दिल्ली के गरीबों के बच्चे अच्छे स्कूल में मुफ्त में बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करें ,नरेंद्र मोदी जी बिल्कुल नहीं चाहते कि बड़े बुजुर्ग फ्री में तीर्थ यात्रा करें और माताएं बहने फ्री में बस यात्रा करें ।

इसीलिए व आम आदमी पार्टी से नफरत करते हैं । जबकि राजनीति में नफरत की कोई जगह नहीं होती है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद चंदौली में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और अपने मजबूत प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाएगी और जितेगी क्योंकि पूरे देश की तरह चंदौली की जनता भी नरेंद्र मोदीजी तानाशाही से , भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है।

Share this story