Chandauli News: जसूरी समीप अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार एक युवक की मौत, बाइक सवार दो युवक घायल
चंदौली। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसूरी समीप अनियंत्रित बाइक ने साइकिल सवार एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के पुरवा गांव निवासी विक्रम 26 वर्ष साइकिल से चंदौली स्थित कुटिया पर मेला देखकर वापस घर जा रहा था कि जसुरी समीप अनियंत्रित बाइक सवारों ने टक्कर मार दी, घायल साइकिल सवार विक्रम तथा बाइक सवार नेगूरा निवासी मंगर चौहान तथा एक अन्य युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।
यहां पर डॉक्टरो ने साइकिल सवार विक्रम को मृत घोषित कर दिया। वही बाइक सवार घायल मंगर चौहान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। तथा बाइक पर सवार मंगर चौहान का साथी जिला अस्पताल से फरार हो गया। घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।
घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया, तथा घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई। घटना को लेकर सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया की हादसे में एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।