Chandauli News: सकलडीहा बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप
Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के सकलडीहा बस्ती में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई है,मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज में हत्या का आरोप लगाया है।
आपको बता दे की बलुआ थाना क्षेत्र के तीरगावा जमालपुर के रहने वाले राजाराम के पुत्री कुसुम 27 वर्ष की शादी नवंबर 2022 में सकलडीहा बस्ती के राहुल से हुई थी,कुसुम पांच भाइयों तथा दो बहनों में छोटी थी, जिला मोर्चरी पर शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे मृतिका के भाई शिवशंकर ने बताया कि हमें अपने बहन के शादी बड़े धूमधाम से की थी।
ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, जबकि मोटरसाइकिल के साथ बहुत सारा सामान शादी में दिया गया था, शादी के कुछ महीने बाद सोने की सीकरी की मांग की जा रही थी हम लोगों ने सीकरी भी दिया, लेकिन और भी दहेज की मांग की जा रही थी इसके साथ ही प्रताड़ना किया जा रहा था।
बताया कि आज करने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग हमें गुमराह कर रहे थे, बताया कि इसकी सूचना हमने सकलडीहा थाने में दे दी है, वही मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
इस बाबत सकलडीहा सीओ राजेश राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पड़ी है,तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेज दिया गया है।