Chandauli News: चन्दौली में 7 वर्षीय बच्ची की मौत, कंधे पर शव लेकर भटकता रहा नाना, पुलिस रही नदारद

चंदौली। जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के अरंगी में 7 वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अरंगी गांव निवासी है। पूरा परिवार घर में सोया था, की रविवार तड़के सुबह की बड़ी बच्ची को सांप ने डस लिया। परिजन बच्ची को लेकर झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े रहे, लेकिन जान बच नहीं पाई।
घटना की जानकारी लगते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। किट में पैककर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक बच्ची के शव को लेकर घंटो नाना भटकता रहा। इस दौरान पुलिस नदारत रही, हालांकि किसी जनप्रतिनिधि के गाड़ी से बाद में पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु जुट गई।
कंधे पर शव लिए पोस्टमार्टम हाउस जब मृतका के नाना पहुचे तो वह दृश्य देखकर सबकी आँखे भर रही। मीडिया से बात करते हुए मृतका के नाना ने बताया कि पुलिस ने बोला आप शव को अपने गाड़ी से लेकर चलिए हम आ जाएंगे।