×

Chandauli News: चंदौली में ट्रक और ऑटो में टक्कर, 6 वर्षीय बच्ची की मौत, 3 लोग घायल

prayagraj news,hindi news,latest news,up news,prayagraj,live news,prayagraj latest news,prayagraj news today,prayagraj news in hindi,news,today news,uttar pradesh news,up news today,prayagraj breaking news,prayagraj accident news,latest hindi news

संवाददाता - मनीष द्विवेदी

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के  बथावर के समीप अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर रविवार को ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई। इसमें 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।


बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव निवासी फैयाज अहमद पत्नी सलमा बानो 40 वर्ष अपने बेटे जलालुद्दीन 35 वर्ष बेटी नरगिस 25 वर्ष और बड़ी बेटी सीमा की 6 वर्षीय बेटी प्रतिभा के साथ पड़ाव स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। गांव निवासी मोहम्मद आमिर 35 वर्ष ऑटो चला रहा था। जब वह सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर बथावर गांव के पास पहुंचा तभी वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। ट्रक से टकराने के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर चिक पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सकलडीहा सीएचसी भेजा गया। डॉक्टर ने 6 वर्षीय बालिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सलमा जलालुद्दीन नरगिस और चालक मोहम्मद आमिर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Share this story

×