Chandauli news: सैयदराजा में 50 साल पुरानी दुकान का ध्वस्तीकरण, पीड़ित ने न्यायालय जाने का निर्णय लिया
चंदौली। जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में नगर पंचायत अधिकारियों ने दलित व्यवसायी की 50 साल पुरानी दुकान को बिना किसी नोटिस के बुलडोजर से तोड़ दिया है। पीड़ित वीरेंद्र कुमार के अधिवक्ता, ललित कुमार जोशी, ने शुक्रवार सुबह इस घटना का खुलासा किया।
वीरेंद्र कुमार, जो सुभाष नगर में रहते हैं, की दुकान ढोलक हरमुनिया की मरम्मत का काम करती थी। यह दुकान उनके परिवार की पिछले दो पीढ़ियों से चल रही थी।
अधिवक्ता जोशी ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत ने बिना कोई कानूनी प्रक्रिया अपनाए और बिना नोटिस दिए, इस दुकान को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
जब नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने दूसरी दुकान प्रदान करने का आश्वासन दिया।
अधिवक्ता ललित कुमार जोशी
पीड़ित परिवार के अधिवक्ता ललित कुमार जोशी ने कहा है कि पीड़ित परिवार के दादा और पिता के समय की दुकान है। इसमें हारमोनियम और ढोलक रिपेयरिंग का कार्य होता है। प्रशासन ने बिना नोटिस दिए अवैध रूप से इनके दुकानों को तोड़ दिया है। इसके बाबत हमने अधिकारियों से बात की उन्होंने जांच का आदेश दिया है। हम इस मामले को न्यायालय तक लेकर जाएंगे।