×

Chandauli news: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत में 43 जोड़ों ने लिया सात फेरा

43 couples took seven rounds under Chief Minister's mass marriage scheme

चन्दौली समाचार। 10 हजार गृहस्थी का सामान के लिए तथा रुपए 6 हजार विवाह कार्यक्रम संपन्न किये जाने में व्यय किया जाता है।

10 हजार गृहस्थी का सामान के लिए तथा रुपए 6 हजार विवाह कार्यक्रम संपन्न किये जाने में व्यय किया जाता है।

विकास खण्ड चहनिया परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कुल 43 जोड़ों की शादी पूरी विधि विधान व मंत्रोचार के साथ धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आपको बता दें कि सरकार की ओर से प्रति जोड़े के लिए रुपए 51 हजार जिसमें 35 हजार कन्या के खाते में, 10 हजार गृहस्थी का सामान के लिए तथा रुपए 6 हजार विवाह कार्यक्रम संपन्न किये जाने में व्यय किया जाता है।

चन्दौली समाचार।

इस दौरान  उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक,सांसद प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा वर-वधुओ को आशीर्वाद एवं नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी और उपहार सामग्री भेंट किया गया।

ततपश्चात सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

कटसीला समीप बाइक सवार एक व्यक्ति ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर,व्यक्ति की हालत गंभीर,बाइक सवार को आई मामूली चोटें

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र है,जहां कटसिला समीप अनियंत्रित बाइक सवार एक व्यक्ति ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसमें पैदल जा रहे थे कि को गंभीर चोट आई है। 

वहीं बाइक सवार को मामूली चोटें आई आपको बता दे की विजय कुमार 45 वर्ष बाइक से जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर  कटसिल समीप जगदीशसराय निवासी विश्वनाथ 45 वर्ष पैदल जा रहेकी टक्कर मार दी। 

जिससे विश्वनाथ को गंभीर चोटे आई है फिलहाल में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर विश्वनाथ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Share this story