×

Chandauli News: चन्दौली में सैयदराजा थाना अंतर्गत 4 शराब तस्कर गिरफ्तार, उनके पास से 73 लीटर अवैध शराब बरामद

चन्दौली में सैयदराजा थाना अंतर्गत 4 शराब तस्कर गिरफ्तार, उनके पास से 73 लीटर अवैध शराब बरामद

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे  के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशो/निर्देशों के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एनएच 02 हाईवे पर भतीजा रोड पुल के ऊपर से चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वाले कुल 4 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

उनके पास से कुल 73 लीटर शराब बरामद हुई है जिसमें अंग्रेजी शराब रायल स्टैग कुल 28 बोतल प्रत्येक में 375 ML, देशी ब्लू लाइम शराब कुल 96 पाऊच प्रत्येक मे 200 ML, 8 PM 240 पाऊच प्रत्येक में 180 ML साथ ही दो एन्ड्राडय मोबाइल ( ओप्पो, रेडमी) व एक आईटेल कम्पनी की मोबाइल कीपैड सहित कुल 553 रुपया बरामद हुआ है। बरामद शराब की कुल मात्रा 73 लीटर व शराब की कीमत करीब 43000 /- रूपये बताई जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर मु.अ.सं. 119/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


दिनांक 20.07.2024 को थाना उ.नि. धर्मदेव प्रसाद मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों द्वारा किसी अवैध वस्तु को लेकर NH2 हाइवे सैयदराजा से होते हुए बिहार जाने वाले है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा NH2 हाईवे भतीजा रोड पुल के ऊपर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान कुल 04 अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में 1.भोला चौहान पुत्र दीना चौहान निवासी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार उम्र 30 वर्ष। 2.पृथ्वी चौहान पुत्र दीना चौहान निवासी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार उम्र 36 वर्ष। 3.मनीष कुमार पुत्र रामऔतार सिंह निवासी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार उम्र 22 वर्ष तथा 4. कमलेश कुमार पुत्र शिव चौहान निवासी ग्राम अखलासपुर थाना भभुआ जिला भभुआ बिहार उम्र 22 वर्ष है।

Share this story

×