Chandauli News: चंदौली में विगत तीन दिनों में 3696 वाहनों का हुआ चालान, राजस्व में हुई लगभग 56 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी

चन्दौली। पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, डॉ. ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेंं क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा जनपद में 03 दिवस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 3696 वाहनों का चालान करते हुए 56,13,800/-₹ का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात, रघुराज के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगो को जागरुक किया गया । साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें।
इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान निम्नलिखित यातायात के नियमों के उल्ल्घन करने पर चालान की कार्रवाई की गयी है-
क्रम संख्या यातायात नियम उल्ल्घन का प्रकार चालान की संख्या-
1.बिना हेलमेट-1616- 1616000
2.नो पार्किंग-611 494500
3.तीन सवारी-270 270000
4.सीट बेल्ट-76 76000
5.बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना-69 144000
6.विधि नियमों का उल्लंघन (179)-266 530500
7.खतरनाक ढंग से वाहन चलाना-54 38000
8.काली फिल्म-18 36000
9.गलत नंबर प्लेट-183 955000
10.सेक्शन 3 तथा 4 का उल्लघंन-35 180000
11.बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-31 147500
12.मागने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-222 122000
13.मागने पर परमिट सर्टिफिकेट न दिखा पाना/ परमिट शतों का उल्लंघन-111 472000
14.माडीफायड सायलेन्सर/वाहन-4 4000
15.वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना-33 28000
16.मदिरा पीकर वाहन चलाना-2 20000
17.नाबालिग द्वारा वाहन चलाना-2 20000
18.नो एंट्री का उल्लंघन करना-2 40000
19.रिफ्लेक्टर टेप न होना-4 40000
20.ओवर स्पीड-8 24000
21.मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-15 7500
22.मांगने पर प्रदषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना-22 11000
23.वाहन में अधिक सवारी बैठाना-5 10000
24.सीज-37 327800
यातायात नियमों के उलंघन में 03 दिवस के विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरणः-
(1)संपूर्ण चालानः-3696
(2)संपूर्ण कारित राजस्वः-56,13,800/-रूपयें। (छप्पन लाख तेरह हजार आठ सौ रूपयें)