×

Chandauli News: चन्दौली में अवैध तमंचा व चोरी की तीन बाइक के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार

Chandauli News: चन्दौली में अवैध तमंचा व चोरी की तीन बाइक के साथ 3 शातिर चोर गिरफ्तार

चन्दौली। डाॅ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। तोनों अभियुक्तों द्वारा बिहार राज्य से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री की जाती थी।
 
दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार, चौ०प्र० शिवाला, उ0नि0 अभयचन्द यादव व उ0नि0 खुशबू यादव मय हमराह द्वारा रिंग रोड ग्राम मवई कला के अंडर पास चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति दो चोरी की मोटर साइकिलों से अवैध तमंचा लेकर लेडूवापुर की तरफ से ग्राम छिमिया की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलों को रोककर उसे पर सवार तीन व्यक्तियों को मौके पर ही समय करीब 18.30 बजे पकड़ लिया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान:- 

1.विक्की यादव पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष  

2.विजय यादव पुत्र दयालू यादव नि० ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 26 वर्ष  

3.अभिषेक यादव पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष के रूप में हुयी। 

▪️गिरफ्तार अभियुक्त विक्की यादव उपरोक्त की तलाशी के दौरान 01 तमंचा 315 बोर व 250 ₹ बरामद हुआ. 

▪️गिरफ्तार अभियुक्त विजय यादव उपरोक्त की तलाशी के दौरान 01 तमंचा 315 बोर व 200 ₹ बरामद हुआ. 

▪️गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक की तलाशी के दौरान 150 ₹ बरामद हुआ।

पूछताछ विवरण:-

तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो मोटर साइकिले बरामद हुयी है वह चोरी की है जिन्हे ग्राहकों को बेचने जा रहे थे तथा लोगों को डरा धमकाकर छोटी घटनाओं को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिलें चोरी करके बेचने का काम करते है। तीनो लोग मिलकर बिहार राज्य के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करके ग्राहकों को कम दामों पर बेचते हैं। बरामद मोटर साइकिलों का निरीक्षण किया गया तो अभियुक्त विक्की यादव से बरामद मोटर साइकिल पैशन प्रो पर BRF-4976 की नंबर प्लेट लगी है जिसका चेचिस नंबर MBLHA10BSFHF2 शेष नंबर रगडा हुआ है तथा इंजन नंबर रगड़ा हुआ है जो अपठनीय है। उक्त रजि० नं0 BRF 4976 को जरिये ई-चालान एप्प से चेक करने पर कोई भी डाटा प्राप्त नही हो रहा है। अभियुक्त विजय यादव उपरोक्त व अभियुक्त अभिषेक यादव उपरोक्त के कब्जे से बरामद अपाचे बिना नंबर प्लेट जिसका चेचिस नंबर MD634KE43D2A37249 व इंजन नंबर OE4AD2424387 अंकित है जिसे ई चालान एप्प से चेचिस नंबर से देखा गया तो वाहन का रजि० नं0 BR 01 BQ 3517 तथा वाहन स्वामी का नाम सौरव भरद्वाज पुत्र श्रवण कुमार नि० ग्राम दिवान मोहल्ला पाटो की बाग पटना तथा इंजन नंबर OE4AD2424387 पाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:-

1.विक्की यादव पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र करीब 21 वर्ष  

2.विजय यादव पुत्र दयालू यादव नि० ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 26 वर्ष  

3.अभिषेक यादव पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 18 वर्ष

पंजीकृत अभियोग:-

मुं.अ.सं. 161/2024 धारा 411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना मुगलसराय चन्दौली।

बरामदगी:-

02 अवैध तमंचा 315 बोर।

02 मोटरसाइकिल (चोरी की)

पुलिस टीम:-

1.उ0नि0 वीरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी शिवाला थाना मुगलसराय जनपद चंदौली

2.उ0नि0 अभयचन्द यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 

3.उ0नि0 खुशबू यादव थाना मुगलसराय जनपद चंदौली

4.हे0का0 अशोक राय थाना मुगलसराय जनपद चंदौली

5.का0 सलाम कुरैशी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

Share this story