Chandauli news: नगर पंचायत अध्यक्ष रीता मद्धेशिया के लिए 2 मिनट मौन रख दी श्रद्धांजलि

चंदौली। भीम बाबा मन्दिर समिति शिवानगर सैयदराजा की तरफ से बुधवार की रात्रि भीम बाबा मंदिर प्रांगण में बीजेपी की सैयदराजा नगर पंचायत चेयरमैन रीता मद्धेशिया के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर, श्रद्धांजलि दी गई, व नम आंखों से उनके 1 वर्ष के कार्यकाल को याद किया गया।
मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि चाहे कथा का आयोजन हो या कोई भी मंदिर से जुड़ा कार्यक्रम चेयरमैन उसमें बढ़चढ़ कर सपरिवार हिस्सा लेती थी। साथ ही बताया कि मृदु भाषी के साथ साथ नगर की प्रथम महिला चेयरमैन होने का खिताब भी अपने नाम की रही।
इस मौके पर बच्चा बाबू,परमेश्वर मोदनवाल,सुशील शर्मा,अमीय कुमार पाण्डेय,अंकित जायसवाल, नरेंद्र चौरसिया,आनंद बिहारी केशरी,सुरेश गुप्ता,गणेश मद्धेशिया,अनिल गुप्ता,घनश्याम ,भरोस, चंद्रभान, उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें- Varanasi news: वाराणसी सड़क हादसे में रिटायर्ड दरोगा घायल, बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती