Chandauli News: चंदौली में ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत
चंदौली। नगर में अटल सेतु ब्रिज के नीचे मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मौके पर जुटे आस पास के लोगो घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल बालक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बाबत है की नगर के पॉकेट संख्या चार काशीराम आवास निवासी जीत लाल सफाई कर्मचारी का काम करता है। और रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ी झुग्गी लगाकर अपना गुजर बसर करता है। जिसका 16 वर्षीय किशोर किशन किसी काम से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान वो तेज़ रफ़्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के गुजर रहें लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने तत्काल बालक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत जीआरपी इंचार्ज संतोष ओझा ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।