Chandauli News: चन्दौली में पशु चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार, रात्रि में घर के बाहर बंधें पशुओं की करते थे चोरी

Chandauli News: अभियुक्तों की गिरफ्तारी/माल बरामदगी एवं जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देश एव क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष शहाबगंज के नेतृत्व मे दिनांक 14.09.2023 को समय 04.30 बजे मु0अ0स0 108/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को बड़ौरा नहर पुलिया के पास से 01 गाय हुलिया बरामद शुदा गाय रंग गेरुआ ,सिंघ मुन्डी, पूछ काली उम्र लगभग तीन वर्ष के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.घनश्याम यादव s/o मंगरु यादव
2.विकाश यादव s/o मंगरु यादव ग्रा0 अमाँव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक- 14.09.2023
समय- 04.30 बजे
स्थान- बड़ौरा नहर पुलिया के पास से
विवरण बरामदगी-
अभियुक्त के पास से चोरी की गई 01 गाय बरामद
पूछताछ विवरण-
पूछताछ मे अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग और खाजू पुत्र हसीर ग्राम शहाबगंज जनपद चन्दौली मिलकर शिवपुर माफी गाँव के सन्तराम शुक्ला पुत्र राममुर्ति शुक्ला ग्रा0 शिवपुर माफी थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के दरवाजे के सामने से दिनांक 11/12.09.23 की रात में एक गाय की चोरी किये थे। इस चोरी की गयी गाय को बेचने के लिए अइलाय बिहार के मेले में ले जा रहे थे ।
गिरफ्तारी/बरामदगी मे शामिल पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग
2.उ.नि. रमाशंकर
3.उ0नि0 अनिल कुमार सिंह
4. का0 रोहित कुमार
5.का0 संदीप कुमार वर्मा।